टूटती उम्मीद ।। My Love Ashish।।




दिल ने एक उम्मीद बरकरार रखी है ऐ दोस्तों,
कही पढ़ लिया था कि सच्ची मोहब्बत लौटकर आती है।

"नमस्कार दोस्तों मेरा नाम आशीष कुमार है। दोस्तों पढ़ाई के साथ- साथ मुझें कविताएँ और लेख लिखने का भी बहुत शौक है, जिसकी वजह से आये दिन मैं अक्सर नयी- नयी कविताएँ और लेख लिखता रहता हूँ।"

दोस्तो आज की मेरी यह  पोस्ट उस इंसान के लिए है जो मेरे दिल के बेहद करीब होने के बाद भी किसी और का हाथ थामने का फैसला कर लिया है। इस वक्त ये कह पाना बेहद ही मुश्किल है कि उनके  इस फैसले के पीछे कोई उनकी मजबूरी है या कोई और वजह। पर वजह कुछ भी हो एक बात तो तय है कि अब सब खतम होने वाला है, मेरा प्यार और साथ खतम करके उन्हे कोई और ले जाने वाला है।   

शीर्षक -- टूटती उम्मीद।


ना जाने क्यों दिल से आवाज आयी है,

कि अब सब खतम होने वाला है,

कोई और तुम्हें ले जाने आने वाला है। 


किसी के नाम से जुडने वाली हो तुम,

कोई भर के मांग में सिन्दूर तुम्हारे,

मेरी याद तुम्हारे दिल से मिटाने वाला है। 


कहते तो है जिंदगी भर साथ रहेंगे हम,

पर किसी और के मिल जाने के बाद,

कहा तुम्हें मेरा ख्याल आने वाला है। 


तुमने तो थाम लिया हाथ किसी और का,

एक बार फिर हार कर प्यार में ये लड़का,

अब कहा किसी और का हाथ थामने वाला है। 


जिसको आबाद देखने की दुआ करती थी कभी,

देखना तुम्हारे  इस कदर छोड़ जाने के बाद,

वो लड़का खुद को कैसे बरबाद करने वाला है। 

                                                         लेखक :- आशीष कुमार 

दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि मेरी आज कि कविता आप लोगो को पसंद आयी होगी। अगर मेरी कविता आपके दिल तक पहुँच पायी हो तो प्लीज आप लोग इस कविता को और आगे पहुंचा दीजिये। क्या पता आपके एक शेयर से ये कविता उस इंसान तक पहुँच जाए जिसके लिए ये कविता लिखी गयी है। 

मेरे साथ जुड़े रहने के लिए आप मेरे ब्लॉग को Subscribe करें या फिर मुझे सोशल मीडिया पर follow करें। 


Post a Comment

0 Comments